- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- क्या कौशल भारत कुशल भारत योजना के...
फैक्ट चेक: क्या कौशल भारत कुशल भारत योजना के तहत ग्राहक सेवा प्रतिनिधी की नियुक्ति की जा रही है? जानें वायरल दावे की सच्चाई
- सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा दावा
- पीआईबी ने किया फैक्ट चेक
- बताया फर्जी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर आए दिन कुछ न कुछ फेक मैसेज और पोस्ट वायरल होते रहते हैं। खासकर व्हाट्सएप और फेसबुक पर तो इनकी संख्या कहीं ज्यादा है। इस बीच कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि कौशल भारत कुशल भारत योजना" के तहत ग्राहक सेवा प्रतिनिधि की नियुक्ति की जाएगी। वह चुने जाने वाले को 28 हजार रूपए मासिक मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा नियुक्ति से पहले 1,350 रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क देने को भी कहा जा रहा है।
क्या है दावा?
सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि, कौशल भारत कुशल भारत योजना" के तहत ग्राहक सेवा प्रतिनिधि की नियुक्ति की जाएगी एवं 28 हजार रूपए मानदेय दिया जाएगा। नियुक्ति से पूर्व 1,350 रुपए का पंजीकरण शुल्क देना होगा। इस पोस्ट में एक एडमिट कार्ड दिया गया है। जिसमें कौशल भारत कुशल भारत योजना के अंतर्गत ग्राहक सेवा प्रतिनिधी पद के लिए परीक्षा देने की बात कही है। साथ ही इसमें लिखा है कि यह परीक्षा देने वाले को पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा, जो कि 1350 रुपये होगा।
पड़ताल - वायरल दावे की सच्चाई लोगों तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार की एजेंसी पीआईबी ने इसकी पड़ताल की है। पीआईबी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बताया, 'ऐसा दावा किया जा रहा है कि "कौशल भारत कुशल भारत योजना" के तहत ग्राहक सेवा प्रतिनिधि की नियुक्ति की जाएगी एवं 28 हजार रूपए मानदेय दिया जाएगा। नियुक्ति से पूर्व 1,350 रुपए का पंजीकरण शुल्क देना होगा। यह फर्जी दावा है।' अपनी इस पोस्ट में एजेंसी ने यह भी बताया कि 'सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।'
ऐसे करायें फैक्ट चेक
अगर आपके पास भी इस तरह के कोई मैसेज आते हैं तो आप उसकी सच्चाई जानने के लिए लिए फैक्ट चेक पीआईबी के माध्यम से करा सकते हैं। इसके लिए आपको पीआईबी के ऑफिशियल वेबसाइट https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके अलावा आप वाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेल आईडी pibfactcheck@gmail.com पर भी मैसेज या वीडियो भेज कर फैक्ट चेक करा सकते हैं।
Created On :   22 Jan 2024 7:53 PM GMT